मिला लो हाथ में तुम हाथ मुझे विश्वास हो जाए ,
ज़माने में मुहब्बत का नया इतिहास हो जाए ,
लहरों सी उठो मन में मेरे अंदर समा जाओ ,
हवाओं में घुली आओ मुझे आभास हो जाए ।
हरेन्द्र सिंह कुशवाह
एहसास
बेहतरीन रचनाकारों का संकलन
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें