तेरी बुराइयों को हर अख़बार कहता है,
और तू मेरे गांव को गँवार कहता है।
ऐ शहर मुझे तेरी औक़ात पता है,
तू बच्ची को भी हुस्न ए बहार कहता है।
थक गया हर शख़्स काम करते करते,
तू इसे ही अमीरी का बाज़ार कहता है।
गांव चलो वक्त ही वक्त है सबके पास,
तेरी सारी फ़ुर्सत तेरा इतवार कहता है।
मौन होकर फोन पर रिश्ते निभाए जा रहे हैं,
तू इस मशीनी दौर को परिवार कहता है।
वो मिलने आते थे कलेजा साथ लाते थे,
तू दस्तूर निभाने को रिश्तेदार कहता है।
बड़े-बड़े मसले हल किया करती थी पंचायतें,
तू अंधी भ्रस्ट दलीलों को दरबार कहता है।
अब बच्चे भी बड़ों का अदब भूल बैठे हैं,
तू इस नये दौर को संस्कार कहता है।
हरेन्द्र सिंह कुशवाह एहसास
8460409278
इस रचना का मूल लेखक कौन है?
जवाब देंहटाएंरचनाकार का नाम उल्लेख करना जरूरी है भाई
जवाब देंहटाएं