किसी ने ग़म दिया मुझको किसी ने घोंप दी खंजर


किसी ने ग़म दिया मुझको किसी ने घोंप दी खंजर ,

नहीं फिर प्रेम उग पाया रही दिल की ज़मी बंजर ।

मैं  बर्षों  से  वही  बैठा  जहाँ  तुमने  कहा रुकना ,

जुदाई  देख  ली  मैंने  बडे  अदभुत   रहे   मंजर ।।


      हरेन्द्र सिंह कुशवाह
       ~~~एहसास~~~
Share on Google Plus

About ghazalsandhyapariwar

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें