बदन में आग जलती है वो शोला बन मचलती है


बदन में आग जलती है वो शोला बन मचलती है ,

है  मुझसे  दूर  जाने  क्यों मुझे ये बात खलती है ,

मुझे  पत्थर  बताकर वो  बहुत  ही  दूर जा बैठी,

नदी  की  धार  तो जग में पहाड़ो से निकलती है ।

हरेन्द्र सिंह कुशवाह
       #एहसास
Share on Google Plus

About ghazalsandhyapariwar

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें